आयकर विभाग के लिपिक की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज : तेरहवीं से लौट रहे आयकर विभाग के लिपिक संजय कुमार पाल (49) की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने फाफामऊ इलाके में सरेराह वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है। एसपी गंगापार नरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से 315 बोर का खोखा मिला है। हत्या क्यों और किसने की, इसका पता लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी।


संजय पाल पुत्र स्व. बलराम मूलरूप से मीरजापुर जिले के सिविल लाइंस निवासी थे। वह शिवकुटी थाना क्षेत्र में अपट्रान चौराहे के निकट मकान बनवाकर पत्‍‌नी राजेश्वरी, बेटे शाश्वत और बेटी स्मिता के साथ रहते थे। सिविल लाइंस स्थित आयकर विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत थे।


तेरहवीं से लौट रहा था संजय :


कुछ दिन पहले थरवई के बहमलपुर गांव निवासी उनके साढ़ू छेदी लाल के चाचा की मौत हो गई थी। बुधवार को तेरहवीं थी। संजय अपने फुफेरे भाई अशेंद्र पाल के साथ वहां गए थे। रात करीब नौ बजे के बाद लौटते समय वारदात हुई। बाइक अशेंद्र चला रहा था।


बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली :


चालीस नंबर गुमटी पर रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद तीन सौ मीटर आगे बढ़े ही थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। सीने में गोली लगते ही संजय बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े। खबर मिलते ही सीओ सोरांव, इंस्पेक्टर समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। आनन-फानन घायल को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।